उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- 111 कन्याओं के विवाह का जिम्मा उठाएगी हरिः शरणम जन संस्था, निर्धन परिवार कर सकता है संपर्क
कुमाऊं के प्रवेश द्वारा हल्द्वानी में पहली बार सामूहिक रूप से 111 कन्यादान वैदिक विवाह समारोह का आयोजन होने जा रहा है। हरि: शरणम ‘जन’ के सेवायत स्वामी राम गोविंद दास ‘भाईजी’ द्वारा सामूहिक 111 कन्यादान वैदिक समारोह आयोजन किया जा रहा है। राम गोविंद दास भाई जी ने जानकारी देते बताया कि वृंदावन धाम के विश्वविख्यात कथा व्यास गौरव कृष्ण गोस्वामी द्वारा भगवत कथा का आयोजन भी इसी दौरान किया जाएगा। यह कार्यक्रम 19 नवम्बर 2022 को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में होगा।
हरि: शरणम ‘जन’ हल्द्वानी शहर में समय-समय पर सामाजिक और धार्मिक आयोजन कराता रहा है और पहली बार कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सामूहिक 111 कन्यादान विवाह समारोह हो रहा है, जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है। हरि:शरणम ‘जन’ के सेवायत स्वामी राम गोविंद दास ‘भाईजी’के इस शुभ कार्य की बधाई दे रहे हैं। साथ ही निर्धन परिवार जो विवाह का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं उनसे संस्था द्वारा संपर्क किया जा रहा है, वही संस्था द्वारा एक मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया गया है, जिस पर कोई भी निर्धन माता पिता संपर्क कर सकते है, नि:शुल्क विवाह के लिए यह 9837053436 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।