उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- गौला नदी से भू-कटाव, रेलवे लाइन को खतरा, एसडीएम मनीष सिंह ने किया निरीक्षण…
Haldwani news पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात से गौला नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है, लिहाजा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरियों को गौला नदी के भू कटाव से खतरा पैदा हो गया है। पिछले वर्ष भी गौला नदी ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया था और इस बार भी भू कटाव शुरू हो गया है।
वहीं भू कटाव बढ़ने से रेलवे लाइन को बड़ा नुकसान हो सकता है, जिससे ट्रेनों के संचालन में भी दिक्कतें सामने आ सकती हैं। जिसके बाद एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने भू कटाव क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए बताया कि रेलवे के अधिकारियों को कटाव संबंधी जानकारी तत्काल भेजी जा रही है,
इसके अलावा रेलवे ट्रैक को नुकसान न पहुंचे इसके लिए रेलवे को उचित उपाय करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। साथ ही वन विभाग व सिंचाई विभाग को भी रेलवे ट्रैक को नुकसान न पहुंचे इसके लिए तटबंध बनाने सहित आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।