उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- भ्रष्टाचार पर सरकार का प्रहार, वन अधिकारी समेत तीन के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के मामले में वन विभाग के सस्पेंड हुए बड़े अधिकारियों पर उत्तराखंड शासन की ओर से विजिलेंस को कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं। पाखरो रेंज में अवैध कटान, भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितताएं और अवैध कटान के मामले को लेकर विजिलेंस जांच कर रही थी इसके आधार पर फारेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी किशन चंद समेत अन्य तीन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
विजिलेंस निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि पखारो रेंज में भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता और अवैध पेड़ों के कटान को लेकर विजिलेंस जांच कर रही थी जिस जांच में शासन को यह कहा गया था कि इस पूरे मामले में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए साथ ही आज सेक्टर हल्द्वानी में किशन चंद के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।