उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- (यात्रियों के लिए खुशखबरी) जून से शहर में दौड़ेगी सिटी बस, कमिश्नर दीपक रावत ने बैठक कर दी हरी झंडी

हल्द्वानीवासियों के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। शहर में 21 जून से सिटी बस सेवा शुरू होने वाली है। कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने सर्किट हाउस, काठगोदाम में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में यह अहम फैसला लिया। बैठक में परिवहन विभाग, परिवहन निगम, KMOU और निजी वाहन स्वामियों के साथ संयुक्त रायशुमारी के बाद सिटी बस सेवा को मंजूरी दी गई।इस फैसले से शहरवासियों को एक सस्ता, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन विकल्प मिलेगा। वर्तमान में हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में ऑटो और ई-रिक्शा पर अधिक निर्भरता है, जिससे यातायात व्यवस्था पर दबाव बढ़ रहा है। सिटी बस सेवा शुरू होने से न केवल ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि यात्रियों को आरामदायक सफर का विकल्प भी मिलेगा।बैठक में तय हुआ कि बसों के रूट और किराया संरचना को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रमुख मार्गों पर सिटी बसें चलाई जाएंगी, जिससे हल्द्वानी, काठगोदाम, लालकुआं, रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों तक आवागमन आसान होगा।कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिटी बस सेवा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा, “जनता को सुरक्षित, किफायती और आरामदायक यात्रा सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है। बस सेवा के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे किए जाएं, ताकि इसे जून तक शुरू किया जा सके।”बैठक में मौजूद वाहन स्वामी और परिवहन निगम अधिकारियों ने सिटी बस सेवा को सफल बनाने के लिए सहयोग का भरोसा दिया। इस पहल से न केवल शहरवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था भी अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी।इसके साथ ही नैनीताल शहर में शटल बस संचालन को लेकर चर्चा की गई। वही हल्द्वानी से कैंची धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी बस संचालन को लेकर भी निर्णय लिया गया है। इस बैठक में इन रूटों के अलावा अन्य बस रूट को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।







