उत्तराखण्ड
ग्राउंड जीरो पर पहुंचे जिलाधिकारी धीराज, जानिए कहा लिया अधिकारियों के साथ जायजा
हल्द्वानी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्र में मानसून सीजन में आपदा ग्रसित होने वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कम से कम नुकसान हो इसके लिए रिटर्निंग वाल और तटबंध बनाने के निर्देश दिए। साथ ही लालकुआं क्षेत्र में गौला नदी से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए चैनल खुदवाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने चोरगलिया के नंधौर से होने वाले नुकसान का जायजा लेते हुए, वहां बचाव कार्य के लिए किए जा रहे तटबंध के निर्माण का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि पहले से ही प्रशासन ने बरसात के समय नदियों से होने वाले भू कटाव की जद में आने वाले इलाकों को चिह्नित कर लिया है।
जिसके पश्चात उस क्षेत्र में कम से कम नुकसान हो इसकी भी तैयारी की है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बरसात में नुकसान कम होगा क्योंकि प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले से कर दी है।