Connect with us

उत्तराखण्ड

बैलपड़ाव : आप्टिमम टेनिस एकेडेमी चूनाखान में आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में 75 आयु वर्ग के सिंगल इवेंट में घनश्याम लाल साह बने विजेता…

आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव(जनपद-नैनीताल)।आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200,चूनाखान,बैलपड़ाव। दिनांक- 09-10-2025 (प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन) को खेले गए मैचों के परिणाम निम्नानुसार रहे। कल देर रात तक चले फल्डलाइट मैचों का विस्तृत विवरण।कोर्ट न001: 60+ आयुवर्ग डबल्स इवेंट के फाइनल मैच में मुरादाबाद उत्तरप्रदेश यशपाल अरोरा व अरून अग्रवाल,दिल्ली ने विश्व स्तरीय खिलाड़ी पवन जैन व राकेश कोहली को 6-7,6-3,10-5 से सुपर टाई ब्रेक मे जीतकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया, पवन जैन व राकेश कोहली(दिल्ली) उपविजेता बने।75+ आयुवर्ग सिंगल्स इवेंट मैच में घनश्याम लाल साह, नैनीताल, उत्तराखंड को फाइनल में वाकओवर मिलने के कारण विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जबकि डबल्स इवेंट में घनश्याम लाल साह व वासू कृष्नन तामिलनाडू उपविजेता बने।आज प्रातः खेले गए मैचों का विवरण निम्नानुसार है।कोर्ट न0-01: 60+ आयुवर्ग सिंगल्स इवेंट के फाइनल मैच में मुरादाबाद उत्तरप्रदेश के यशपाल अरोरा ने सुदेश सिंह दिल्ली को 6-0,6-2 से पराजित कर विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।, सुदेश सिंह उपविजेता रहे। कोर्ट न0-02: मिक्स डबल्स में योगेश कोहली व विभा चौधरी, दिल्ली ने भावना बिषट व महेंद्र माही को फाइनल में पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया, माही महेंद्र व भावना बिष्ट उपविजेता रहे।वर्षा के व्यवधान के पश्चात भी प्रतियोगिता आज समय पर एक दिन पूर्व ही समाप्त हो गई, पुरस्कार वितरण आप्टिमम टेनिस एकेडेमी के डायरेक्टर/सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयकर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया।आज खेल प्रांगण में,ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट, रिटायर्ड मैनेजर एसबीआई, डी0एन0एस0 बिष्ट,रिटायर्ड आईजी,चूनाखान पैट्रोल पम्प मालिक शंकर दत्त सती,खिलाड़ियों के साथ आए परिवारजन तथा स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीण वासियों आदि ने उपस्थित रह कर मैच का आनंद लिया।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]