उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बाघ की खाल के साथ पकड़े गए चार वन्यजीव तस्कर, वन विभाग और एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
Haldwani news बरसात में वन्यजीव सक्रिय हो जाते हैं। वन्यजीवो की सुरक्षा के लिए वन विभाग अलर्ट मोड पर है, साथ ही लगातार जंगलों में गस्त की जाती रही है। हल्द्वानी तराई पूर्वी वन विभाग और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। तराई पूर्वी वन विभाग कि खटीमा रेंज क्षेत्र में बाघ की खाल और हड्डियों के साथ चार शिकारी पकड़े गए है, शिकारियों को वन विभाग द्वारा टोल टैक्स में पकड़ा गया।
चारों शिकारी पिथौरागढ़ के धारचूला के हैं, को बाघ की खाल को खटीमा के रास्ते नेपाल में बेचने की फिराक में थे, इसी बीच वह वन विभाग के हत्थे चढ़ गए। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में यह बाघ की खाल अब तक की पकड़ी गई सबसे बड़ी खाल है।