उत्तराखण्ड
आज से शुरू हुई चार धाम यात्रा, सरकार के लिए ये है बड़ी चुनौती…
हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद उत्तराखंड में आज से चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। वहीं इसे लेकर बीते दिन सरकार की ओर से एसओपी भी जारी कर दी गई है। लेकिन इस बीच आज से होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर सरकार और लोगों के लिए सुरक्षित यात्रा करना और कराना बड़ी चुनौती है।
वहीं अभी यह संशय बना हुआ है कि लोग कोरोना के दौरान इस यात्रा में हिस्सा लेंगे या नहीं और अगर हिस्सा लेंगे तो सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन किस तरह कराया जाएगा, वहीं कई लोगों में कुंभ को लेकर हुए फर्जीवाड़े का भी डर अभी भी बना हुआ है जिसके चलते लोग इस यात्रा में आने से पहले सरकार के नियमों और गाइडलाइंस का ध्यान रखेंगे। यात्रा को लेकर वही अभी भी लोगों के अंदर कुंभ के कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े जैसा हाल होने का डर बना हुआ है जिसके चलते सरकार की व्यवस्थाएं कभी भी घेरे में आ सकती हैं।
वहीं कोरोना के बीच लोगों को यात्रा कराना सरकार के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। क्योंकि जहां एक तरफ कोरोनावायरस की लहर का खतरा है, तो वही लोगों की आस्था का भी सवाल है। ऐसे में अगर कोई भी गलती सामने आती है तो, भाजपा सरकार के लिए मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।