उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- लौह पुरुष पटेल की जयंती पर इस जेल में पहुंचे पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, देखें वीडियो…
भारत के लौह पुरुष और देश के पहले गृहमंत्री, उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 138वीं जयंती के दिन आज पूरे देश भर में श्रद्धांजलि दी जा रही है, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की एकता के सूत्रधार कहे जाते हैं, ऐसे में आज हरिद्वार जनपद में स्थित रोशनाबाद जिला कारागार में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और राज्य के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने हरिद्वार जेल के अंदर बनी सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण किया।
वही राष्ट्रीय एकता दिवस पर पूर्व राज्यपाल द्वारा जेल के बंदियों और कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई, इस मौके पर हरिद्वार जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का स्वागत किया और जिला कारागार के अंदर कैदियों को दी जाने वाली सुविधाएं और वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा बंदियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।