उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: महिला महाविद्यालय में पुरातन छात्र समिति का गठन
इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी में पुरातन छात्र समिति का गठन एक महत्वपूर्ण कदम है। समिति का उद्देश्य महाविद्यालय के पूर्व छात्रों को एकजुट करना और महाविद्यालय के विकास में योगदान देना है।
इस प्रक्रिया में अध्यक्ष नव्या पांडेय, उपाध्यक्ष रुचि जलाल, सचिव नेहा पंतोला, कोषाध्यक्ष रितिका जोशी और सदस्य स्वाति जोशी, निधि पंतोला एवं भानुप्रिया ने अपनी जिम्मेदारियां संभालीं। महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उनसे समिति के माध्यम से अधिक से अधिक पूर्व छात्रों को जोड़ने का आह्वान किया।
बैठक में समिति की संयोजक प्रो. रश्मि पंत ने पंजीकरण प्रक्रिया और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। महाविद्यालय समिति के सदस्य डॉ. विभा पांडे, डॉ. तनुजा बिष्ट और डॉ. हेमलता धर्मशक्तू की उपस्थिति ने बैठक को और अधिक प्रभावी बनाया। यह पहल महाविद्यालय के विकास में योगदान देने और छात्रों को एक मजबूत नेटवर्क प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।