उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: जौलासाल रेंज में ग्रामीणों को फॉरेस्ट फायर उत्तराखण्ड ऐप का दिया गया प्रशिक्षण
हल्द्वानी: हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में वनाग्नि रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों के तहत ग्रामीणों को फॉरेस्ट फायर उत्तराखण्ड ऐप के संचालन और निगरानी का प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग और उप प्रभागीय वनाधिकारी, नंधौर के निर्देशन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने किया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वनाग्नि काल 2025 के लिए ग्रामीणों को एफएसआई पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जा रहा है, ताकि वनाग्नि रोकथाम के प्रयासों में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, वन कर्मियों द्वारा घर-घर अभियान चलाकर जागरूकता फैलाई जा रही है।रेंज स्तर पर “संकल्प अभियान” नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप भी शुरू किया गया है, जिससे ग्रामीण वनाग्नि रोकथाम में अपनी भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम में उप रेंजर दिनेश आर्या, राकेश राणा, वन दरोगा रजत नाथ, नवीन जोशी, जगदीश भट्ट, अवतार सिंह और वन बीट अधिकारी बालम, संदीप सिंह, सुमित खर्कवाल, पंकज सकलानी, विशाल बर्मन शामिल रहे। ग्रामवासियों में गोपाल, रणजीत, जगदीश, और श्रवण आदि उपस्थित रहे।यह पहल ग्रामीणों और वन विभाग के बीच सामंजस्य स्थापित कर वनाग्नि रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


