उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- उत्तराखंड में पहली बार सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन…
उत्तराखंड राज्य फुटबॉल एसोसिएशन के बैनर तले उत्तराखंड में पहली बार सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहा है, नौ दिवसीय चैंपियनशिप में 6 राज्यों के सीनियर महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैं।
मैच के पहले दिन का शुभारंभ हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ भूपेंद्र धौनी और उप निदेशक खेल अख्तर अली ने खिलाड़ियों के परिचय के साथ शुभारंभ किया। पहले दिन का मैच उत्तराखंड और चंडीगढ़ के टीम के बीच हुआ। उपनिदेशक खेल निदेशक अख्तर अली ने बताया कि सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप कराने का मेजवानी उत्तराखंड को मिली है।
चैंपियनशिप में केरला, मिजोरम, महाराष्ट्र, पांडिचेरी, चंडीगढ़ और उत्तराखंड प्रदेश की महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैं,
वही नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने का उत्तराखंड को सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिससे महिलाओं के बीच खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा।