उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पहाड़ जा रही पांच कुंटल पॉली बैग को सिटी मजिस्ट्रेट ने किया जप्त…
Haldwani news – हल्द्वानी में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम सख्त हो गया है, शहर को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में प्रशासन और नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है।
नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने लगभग पांच कुंटल प्रतिबंधित पॉलीबैग जप्त की गई, यह पॉलीबैग ट्रांसपोर्ट नगर के पास से पकड़ा गया है, जिसे हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजा जाना था, नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने निर्देशन में पॉली बैग को फिलहाल जप्त किया गया है। मंगलवार को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि द्वारा पॉलीबैग प्रशिक्षण के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी,सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कुमाऊँ दीपक रावत द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं कि हल्द्वानी शहर को पूरी तरह से पॉलीथिन मुक्त किया जाय उसी निर्देश के क्रम में कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी।