उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- जमरानी बांध की मंजूरी के बाद पहली बार पहुंचे मंत्री अजय भट्ट, गिनाई उपलब्धियां
जबरानी बांध परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का बीजेपी ऑफिस में पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बहुत स्वागत किया। स्वागत देख केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट गदगद नजर आए, वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा जमरानी बांध परियोजना हल्द्वानी के साथ ही तराई के क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं यूपी के दो जिलों की तहसीलों को भी जामरानी बांध बनने से सिंचाई और पीने के लिए पानी मिलेगा,
अजय भट्ट ने कहा जमरानी बांध परियोजना के लिये ढाई हजार करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं, किस प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल किया गया है, लेकिन इसकी कॉस्ट अधिक आने की संभावना है, जिसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा, ताकि इसके निर्माण में कोई दिक्कत ना आए, उन्होंने कहा कि जमरानी बांध के विषय में उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र शेखावत और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अहम भूमिका रही है,
जिनके अथक प्रयासों के दम पर आज जमरानी बांध को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है, उन्होंने संसद के अंदर भी जमरानी बांध के मुद्दे को बड़ी गंभीरता से उठाने का काम किया और आज वह अपने को भाग्यशाली मानते हैं कि उनके काल में जमरानी बांध जैसी महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी मिली है, जो कि उनके सांसद के कार्यकाल का स्वर्णिम अवसर है।