उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: दमुवाढूंगा से सटे जंगल में भीषण आग, वन विभाग की टीम मौके पर जुटी

हल्द्वानी: दमुवाढूंगा क्षेत्र से सटे जंगल में शाम अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलती देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मामला रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज का है, जहां शाम ढलते ही जंगल में आग धधक उठी।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में तापमान में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। भीषण गर्मी और सूखे मौसम के चलते जंगल पूरी तरह से सूखे पत्तों और घास से ढके हुए हैं, जिससे आग तेजी से फैल रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। विभागीय कर्मचारी उपकरणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं।
हालांकि, आग किन कारणों से लगी, इसका अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक अनुमान है कि तेज गर्मी या फिर किसी मानव गतिविधि के कारण आग भड़क सकती है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल के आसपास किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें और आग लगने की स्थिति में तुरंत विभाग को सूचित करें।







