उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : सेल्फ रिलायंस इनशियेटिव द्वारा लामाचौड़ ईसाईनगर स्थित गुलमोहर हाउस में लगाया गया आंखों का कैंप
आज सेल्फ रिलायंस इनशियेटिव के तत्वावधान लामाचौड़ ईसाईनगर स्थित गुलमोहर हाउस में आँखों का कैम्प लगाया गया जिसके अन्तर्गत ग्रामीण महिलाओं को नजदीक की नजर का अवलोकन करके तत्काल ही चश्मों का वितरण भी किया गया
ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों की सुविधा उपलब्ध नहीं है और महिलाओं को दाल, चावल इत्यादि की सफाई, कंकड़ चुनने, कुछ सिलाई बुनाई, कोई पर्चा या किताब पढ़ने में परेशानी होती है जिसका उन्हें अंदाजा नहीं होता या फिर पता होने के बावजूद घर के कामकाज मे व्यस्त होने के कारण अपना ख्याल नहीं रख पाती हैं और नजर का चश्मा नहीं ला पाते हैं।
या किसी पारिवारिक समस्या की वजह से असमर्थ हैं।
इसी असुविधा को दूर करने के एक कैंप आयोजन किया जा रहा है जिसमें न सिर्फ आँखों का चैकअप किया अपितु उन्हें तत्काल चश्मा भी उपलब्ध कराया ।
जिसमें डाक्टर नीरज वार्ष्णेय जी द्वारा अपने पिता की पुण्य तिथि के अवसर पर सेल्फ रिलायंस इनशियेटिव संस्था के साथ मिलकर आखों का चैकअप किया व चश्मा वितरण कार्य किया।
प्रथम चरण में लामाचौड़ क्षेत्र के इसाईनगर तथा जयपुर पाडली-नाथुपुर की तीस महिलाओ को चश्में उपलब्ध कराए ।
संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी ने बताया कि इस तरह अन्य कार्य भी किए जाते रहेंगे।
इस कार्य मे जिला पंचायत सदस्य डाक्टर छवि कांडपाल समाज सेवी मिथुन जायसवाल के अलावा संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी थी।




