Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पशुओं के मेडिकल स्टोर में पकड़ी गई एक्सपायरी दवाइयां, सिटी मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई

हल्द्वानी में डीएम नैनीताल के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने आज पशुओं के मेडकिल स्टोर में छापेमारी की, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के साथ पशु चिकित्सालय के डॉक्टर भी मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया डीएम नैनीताल को किसी व्यक्ति द्वारा या शिकायत मिली थी, की कुसुमखेड़ा में वैट नाम का पशुओं का मेडकिल स्टोर है।

जहाँ पशुओं की बीमारी से जुड़ी दवाइयां एक्सपायरी डेट में मिल रही हैं। ऐसे में तत्काल मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, पशु चिकित्सालय के डॉक्टर को साथ लेकर पहुंची। जहां पर उन्होंने पाया की दवाइयां एक्सपायरी थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए दवाइयों को जप्त कर लिया गया है। साथ ही मेडिकल स्टोर चलाने वाले व्यक्ति का स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। वही रेस्क्यू सेंटर का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। वहां पर भी कुछ दवाइयां एक्सपायरी मिली है, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट डीएम नैनीताल को भेजी जा रही है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]