उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- गौला के इन खनन गेटों से हुई 112 वाहनों की निकासी, जल्द पटरी पर लौटेगा खनन कार्य…
हल्द्वानी में आज भी गौला नदी के कई गेटों से खनन की निकासी कराई गई है। शीशमहल गेट, इंदिरा नगर गेट, आंवला चौकी गेट, मोटाहल्दू गेट, लालकुआं गेट से 112 गाड़ियों द्वारा उपखनिज के निकासी की गई। प्रशासन, पुलिस, वन निगम के अधिकारी सुबह से शांतिपूर्वक खनन की निकासी करने के कार्य में जुटे रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम पारितोष वर्मा, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय समेत पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा आज इन सभी गेटों से खनन की निकासी करवाई गई और लगातार यह निकासी बनने की संभावना है। प्रशासन द्वारा खनन व्यापारियों से लगातार बातचीत की जा रही है और खनन में आ रही जो भी रुकावटें हैं, उनको जल्द से जल्द दूर करने का काम किया जा रहा है। लगातार खनन व्यवसायियों से बातचीत करके समाधान करने की ओर काम किया जा रहा है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द खनन का कार्य अन्य वर्षो की तरह सामान्य स्थिति में आ जाएगा।