उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज और एसटीएच में कार्यरत कर्मचारियों ने लगाए यह आरोप
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय एवम राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों ने की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रोत्साहन राशि समय पर नहीं मिलने को लेकर सभी कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि अप्रैल माह के प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि शासन द्वारा उनका हक मारा जा रहा है। साथ ही कर्मचारियों ने बताया की राजकीय मेडिकल कॉलेज और सुशीला तिवारी अस्पताल कर्मचारियों से लगभग 15 से 20 वर्षों से काम लिया जा रहा है। अब भुगतान में आनाकानी यह दर्शाता है की प्रदेश सरकार कर्मचारियों पर तानाशाही रवैया अपना रही है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा स्वीकृत पदों के अनुसार ही भुगतान करने की बात कही जा रही है, जबकि कई सालों से अन्य कर्मचारियों से राजकीय मेडिकल कॉलेज और सुशीला तिवारी चिकित्सालय में काम लिया जा रहा है, अगर कर्मचारियों के हक में शासन फैसला नहीं लेता है, तो वह उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज, एसटीएच प्रशासन और शासन की होगी।