उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री ने अधिकारियों पर जताई कड़ी नाराजगी…
हल्द्वानी पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्य ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निरीक्षण किया इस दौरान बैडमिंटन कोड़, टेबल टेनिस, स्विमिंग पूल सहित विभिन्न गेम्स के बन रहे स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए कार्यदाई संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूरा कर विभाग को हैंडोवर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभाग के अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के रखरखाव का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए साथ ही जल्द से जल्द खेलों को शुरू करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा। इस दौरान टेबल टेनिस कोड की जर्जर हालात देखकर मंत्री रेखा आर्य बेहद नाराज हो गयी उन्होंने अधिकारियों से उसे जल्द सही करने को कहा, इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि विभाग क्रिकेट स्टेडियम में जल्द से जल्द क्रिकेट कराने के लिए गंभीर है और इसके लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा कर जल्द इसकी शुरुआत की जाएगी।