उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- राष्ट्रीय खेल के चलते नगर आयुक्त ऋचा सिंह एवं उनकी टीम के प्रयासों से ट्रेचिंग ग्राउंड की साफ सफाई हुई बेहतर
हल्द्वानी में आगामी जनवरी के महीने में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाना है। इस बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन और नगर निगम पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। आयोजन स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने आज सुबह नगर निगम की टीम के साथ ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राउंड के पास और सड़क किनारे सफाई की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उनके निर्देश पर नगर निगम की टीम ने आज देर शाम तक ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास सड़क किनारे जमा सारा कचरा पूरी तरह से साफ कर दिया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र को नई पहचान मिलने की उम्मीद है। इस आयोजन से न केवल स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।