Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा: सल्ट में जर्जर सड़क की वजह से मरीज को डोली पर ले जाना पड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश(वीडियो)

अल्मोड़ा। सल्ट विधानसभा क्षेत्र में खराब सड़कों की समस्या फिर एक बार लोगों की परेशानी का कारण बनी। थाकुली–मैदारी मोटर मार्ग, जिसे करीब तीन साल पहले विधायक निधि से बनाया गया था, लंबे समय से पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ा है। मरम्मत और नियमित सफाई न होने की वजह से सड़क जगह-जगह धंस गई है, गड्ढों और मलबे से भरी है, जिससे ग्रामीणों को रोजाना जोखिम उठाना पड़ रहा है।

शुक्रवार को इसी जर्जर सड़क ने ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। बताया गया कि गांव की एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन खराब सड़क के चलते कोई वाहन गांव तक पहुंच ही नहीं पाया। मजबूर होकर ग्रामीणों ने महिला को डोली पर बैठाकर कई किलोमीटर पैदल मुख्य सड़क तक पहुंचाया, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। इस घटना ने सड़क व्यवस्था की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि तीन साल पहले सड़क का निर्माण तो किया गया, लेकिन उसके बाद से न कोई रखरखाव हुआ, न मरम्मत। बरसात के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। कई स्थानों पर गहरी खाई बनने के कारण पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। क्षेत्रवासियों का यह भी कहना है कि सड़क की खराब हालत की जानकारी विभाग व जनप्रतिनिधियों को कई बार दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

वहीं, सल्ट विधायक महेश जीना ने स्वीकार किया कि यह सड़क वास्तव में विधायक निधि से बनाई गई थी, लेकिन बरसात में कई सड़कों के क्षतिग्रस्त होने और पहाड़ी भौगोलिक स्थिति की कठिनाइयों के कारण मरम्मत में देरी हुई। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे कर लिया गया है और जल्द ही इस सड़क को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

ग्रामीणों को अब विभागीय कार्रवाई और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता पर भरोसा है, लेकिन लगातार बदहाल सड़कों ने क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ा दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]