उत्तराखण्ड
देहरादून: त्योहारी सीजन के चलते SSP के निर्देश पर SP ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने “EEE मॉडल” पर किया काम
देहरादून: त्योहारी सीजन में बढ़ते ट्रैफिक दबाव के बीच देहरादून यातायात पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है। पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह के निर्देशन में Wrong lane, Double lane और Zebra crossing का पालन न करने वाले वाहन चालकों को न डांटा जा रहा है और न ही किसी तरह की कठोरता दिखाई जा रही है।
इसके बजाय यातायात पुलिसकर्मी उन्हें प्यार भरे संदेश के साथ नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। पुलिस द्वारा कहा जा रहा है,
“Sir, जय हिंद… आप Traffic Rules Break कर रहे हैं। Please Follow The Rules.”
पुलिस की इस सकारात्मक पहल से वाहन चालकों को अपनी गलती का एहसास हो रहा है और वे भविष्य में नियमों का पालन करने का भरोसा जता रहे हैं।
EEE मॉडल के तहत कार्यवाही
त्योहारी ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने Education, Engineering और Enforcement मॉडल अपनाया है।
- Education: जागरूकता अभियान चलाकर नियमों की जानकारी दी जा रही है
- Engineering: चौराहों पर बैरिकेडिंग, डायवर्जन और उचित साइन बोर्ड लगाए गए
- Enforcement: नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई भी जारी है
रिक्रूट आरक्षियों का योगदान सराहनीय
पुलिस का कहना है कि त्योहारी भीड़ में भी शहर का यातायात सुचारू बनाए रखने में रिक्रूट आरक्षियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही। उनकी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत कई जगह दबाव होते हुए भी ट्रैफिक नियंत्रण में बना रहा।
दून पुलिस का यह प्रयास सड़क सुरक्षा को लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है।





