उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: चोरगलिया निवासी डॉ. प्रीती चन्दोला को रसायन विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि
हल्द्वानी: चोरगलिया क्षेत्र की प्रतिभाशाली बेटी प्रीती चन्दोला ने वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान से रसायन विज्ञान में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Ph.D.) की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।डॉ. प्रीती ने अल्जाइमर रोग के उपचार हेतु नोवेल सिर्टुइन-1 एंजाइम अवरोधकों की पहचान पर केंद्रित शोध कार्य किया है। उनके शोध निष्कर्ष प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं, जो गूगल स्कॉलर पर भी उपलब्ध हैं। उनकी इस उपलब्धि से चोरगलिया क्षेत्र में हर्ष की लहर है। यह गौरवपूर्ण क्षण उनके परिवार के लिए भी विशेष है, क्योंकि पूर्व में उनके पति डॉ. दीपक चन्द्र चन्दोला ने भी वनस्थली विद्यापीठ से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी।डॉ. प्रीती की यह सफलता न केवल क्षेत्र की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह दर्शाती है कि समर्पण और मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।



