गढ़वाल
जन-स्वास्थ्य पर भाजपा न करे राजनीति: प्रीतम…
प्रदेश में वैक्सीन की रफ्तार सुस्त पड़ चुकी है। 18 से 44 साल की उम्र के लोगों की डोज खत्म हो चुकी है। जिसके चलते अगले स्लॉट भी बुक नहीं हो पा रहे। वहीं, विपक्षी पार्टियां भी लगातार केंद्र व राज्य सरकार की टीकाकरण की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार से टीकाकरण की नीति में बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
प्रीतम सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि” जन-स्वास्थ्य पर भाजपा न करे राजनीति, सरकार तत्काल बदले टीकाकरण नीति।
कोरोना से जूझ रहे देश में जीवन संरक्षण हेतु भाजपा तत्काल दम्भ व हठधर्मिता त्यागकर टीकाकरण नीति को परिवर्तित करे।”
ट्वीट कर उन्होंने अपना एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें प्रीतम सिंह कह रहे हैं कि केंद्र सरकार को टीकाकरण की नीति में परिवर्तन करना चाहिए, जिससे प्रत्येक देशवासी को मुफ्त में टीका दिया जा सके। प्रीतम सिंह का तर्क है कि वर्तमान की टीकाकरण की नीति से जनता को टीकाकरण का लाभ नहीं मिल पा रहा है, गरीब लोगों के लिए टीकाकरण नीति में बदलाव किया जाना चाहिए, जिससे उन्हें कोरोना टीका मुफ्त में पहुंचाया जा सके।