उत्तराखण्ड
देवभूमि में आध्यत्म से खिलवाड़ न करें आप, दंड सहने के लिए रहें तैयार : दीपक
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड को अध्यात्म की राजधानी बनाए जाने की बात पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया ने कहा की उत्तराखंड देश का सबसे बड़ा अध्यात्म में राज्य हैं।
किसी के बोलने या करने से उत्तराखंड अध्यात्म की राजधानी नहीं बन जाएगी, यह देवभूमि है और यहां पर लाखों-करोड़ों देवी देवता वास करते हैं। जिनको पूरा देश मानता है और उनकी पूजा करता है, यहां पर आदिकाल के समय से ऋषि-मुनियों ने हिमालय पर तपस्या की है।
उत्तराखंड देवताओं की पावन भूमि है, यहां पर अगर कोई छल करेगा तो यहां के देवी देवता उसको दंडित करने का काम करते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने दो टूक शब्दों में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को कहा कि उत्तराखंड की भावना और यहां के अध्यात्म से खिलवाड़ ना करें, नहीं तो इसका दंड बाबा केदारनाथ, बाबा बद्रीनाथ, बाबा जागेश्वर, मां गंगोत्री, माँ यमुनोत्री इनको दंडित करने का काम करेंगे।