Connect with us

उत्तराखण्ड

चमोली : हरेला पर्व हर्षोल्लास एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया, डीएम संदीप तिवारी ने किया पौधारोपण…

परंपरागत लोक पर्व हरेला जनपद चमोली में हर्षोल्लास एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रख्यात पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट जी ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस क्रम में जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा भी पौधारोपण किया गया।जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में गोपेश्वर-घिघराण मोटर मार्ग के पास निर्माणाधीन नए बस अड्डे के पास पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। यह पर्व हमें हरित क्षेत्र को बढ़ाने और जलवायु संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है।इस अवसर पर प्रख्यात पर्यावरणविद् श्री चंडी प्रसाद भट्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि युवा, महिलाएं और छात्र आज पर्यावरण संरक्षण के सबसे बड़े सहयोगी बनकर सामने आ रहे हैं। उनके प्रयासों से पर्यावरण को मजबूती मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि आमजन को यह समझाना होगा कि जंगल में आग लगने से सबसे पहला नुकसान स्वयं जनता को ही होता है, इसलिए सभी को मिलकर वनों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी।जिलाधिकारी ने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर जनपद के सभी विकासखंडों में व्यापक पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि लगाए गए पौधों की देखरेख और संरक्षण की प्रभावी व्यवस्था की जाए, ताकि वे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें।कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और यह संकल्प लिया गया कि आने वाली पीढ़ियों को हरित एवं स्वच्छ उत्तराखंड सौंपने के लिए हर नागरिक अपनी भूमिका निभाएगा।पौधरोपण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत,वन संरक्षक नंदादेवी नेशनल पार्क पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी,डीएफओ केदारनाथ तरुण एस, डीएफओ बद्रीनाथ सर्वेश दुबे,अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, महिला मंगल दल सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।जिला सूचना अधिकारीचमोली

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]