उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- शिकायतकर्ताओं को विजिलेंस ने बांटे एंड्रॉयड फोन… पढ़िए पूरी ख़बर…
Haldwani news भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को तेज करने के लिए विजिलेंस ने एक नई पहल की है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों की शिकायत विजिलेंस को करने वाले शिकायतकर्ताओं को विजिलेंस द्वारा मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं।
साल 2022 के 6 शिकायतकर्ताओं को आज एसपी विजिलेंस पहलाद मीणा ने एंड्रॉयड मोबाइल फोन देकर पुरस्कृत किया, इसके साथ ही कार्यवाही के दौरान जप्त की गई धनराशि भी शिकायतकर्ताओं को तत्काल लौटाई जाएगी।
एसपी विजिलेंस पहलाद मीणा ने लोगों से भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे विजिलेंस से करने की अपील की, उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के कई मामलों में शिकायतों के आधार पर जांच चल रही है और जल्द ही कुछ बड़ी कार्रवाई भी सामने आएगी।