Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : दीक्षान्त इंटरनेशनल स्कूल में जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन,तहसीलदार कुलदीप पांडेय ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला…

हल्द्वानी। दीक्षान्त इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित नैनीताल जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट का रविवार को सफल समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि तहसीलदार हल्द्वानी श्री कुलदीप पांडे रहे, जिन्होंने विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पुरस्कार वितरण नैनीताल टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारियों — समित टिक्कू, डी. के. कांडपाल, राकेश गुप्ता, दीपक पांडे, योगेश पांडे, राजीव लोचन एवं पूनम तिवारी — ने संयुक्त रूप से किया।
उन्होंने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ खेल प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करती हैं।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में वैभव नागपाल एवं अंकित राय का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पूरी प्रतियोगिता के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई।
विद्यालय परिसर में दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में उत्साह बना रहा।

प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत्त हैं

पुरुष
1- चेतन पंत

  1. कल्पित चौसाली

महिला
1-दिव्या जोशी

  1. ख्याति पाण्ड

बालिका – 19 वर्ष
1- ख्याति पाण्डे
2 -मानवी कोरगा

बालक -19 वर्ष
1- हिमांशु नयाल
2-एकलव्य ढींगरा

वालिका – 17 वर्ष
1- ख्याति पाण्डे

  1. मानवी कोरंगा

बालक 17 वर्ष
1 -युवराज अरोड़ा
2- तनुज

बालिका 17 वर्ष

  1. ख्याति पाण्डे
    2- मानवी कोरंगा

बालक – 15 वर्ष

  1. विराग परगाई
  2. मानव भट्ट

बालक-13वर्ष
1- चिराग परगाई

  1. अर्थव जुयाल

बालिका-11 वर्ष
1- यामिका भगत

  1. अनविका सक्सेना

बालक 11 वर्ष –

  1. वंश टम्टा
  2. हर्षित मेहता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]