आध्यात्मिक
हल्द्वानी- शीतलाष्टमी पर अनूप जलोटा के भजनों से भक्त हुए मंत्रमुग्ध, बोले कुमाऊं की वादियां हैं शांत और सुंदर (वीडियो)
Haldwani news शीतलाष्टमी के पर्व पर भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा आज हल्द्वानी के शीतला देवी मंदिर रानीबाग पहुंचे। जहां उन्होंने शीतला अष्टमी के मौके पर भजनों से ऐसा समा बांधा कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए, कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्त भी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा कि कुमाऊं की वादियां बेहद शांत और सुंदर हैं।
वही राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए उन्होंने कहा की अब लोग देश मे ताज महल की जगह राम मंदिर देखने आएंगे, अनूप जलोटा ने कहा कि हमारा देश सनातन देश है जो अपने धर्म की पूजा करता है और दूसरे धर्म का आदर, धर्म के नाम पर बांटने वाले और राजनीति करने वालों को नसीहत देते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि ऐसे लोगों पर ध्यान न दिया जाए, क्योंकि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाले खुद ही मिट जाते हैं, गौरतलब है कि काठगोदाम के शीतला माता मंदिर में दो दिवसीय शीतलाष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आज की शाम भजन सम्राट अनूप जलोटा के नाम रही।