उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में अंतरिक्ष विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं कला प्रदर्शनी की धूम
आज दिनांक 1 फरवरी 2025 को दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में एक भव्य और ज्ञानवर्धक अंतरिक्ष विज्ञान तथा कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अंतरिक्ष विज्ञान और कला पर एक से बढ़कर एक मॉडलों का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने इस प्रदर्शनी के द्वारा न केवल वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझा बल्कि उन्हें अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल को भी प्रदर्शित करने का अवसर मिला। इस प्रदर्शनी ने बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति और अधिक उत्साहित कर दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार अशोक कुमार पांडे थे उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं तथा आने वाले दिनों में ये ही बच्चे वैज्ञानिक होंगे। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों की छुपी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। स्कूल प्रबंधक श्रीमान समित टिक्कू, निर्देशिका स्मृति टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पांडे आदि सभी ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उन्हें सराहा तथा भविष्य के लिए मंगल कामनाएं दी उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडल बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि एवं जागरुकता को दर्शाता है।