उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड: ओवर रेटिंग के खिलाफ धामी सरकार का सख्त रुख, 21 से 24 मई तक विशेष अभियान…

देहरादून: उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में मदिरा दुकानों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दरों पर बिक्री (ओवर रेटिंग) की शिकायतों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग को सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए है। इस संबंध में आबकारी आयुक्त कार्यालय, देहरादून द्वारा 21 मई से 24 मई 2025 तक विशेष निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इस विशेष अभियान के अंतर्गत राज्यभर की मदिरा दुकानों और बारों में सील बंद बोतलों की बिक्री की जांच की जाएगी। आदेशानुसार, 12 आबकारी निरीक्षकों को राज्य के विभिन्न जनपदों में क्षेत्रवार जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
निरीक्षकों को उनके आवंटित क्षेत्रों में स्थित समस्त मदिरा दुकानों और बारों का निरीक्षण कर ओवर रेटिंग के मामलों में आबकारी नीति नियमावली, 2025 के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही, की गई कार्यवाही की सूचना अपर आबकारी आयुक्त बी.एस. चौहान को समयबद्ध रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यदि निरीक्षण कार्य हेतु अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता हो, तो संबंधित जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु अधिकृत किया गया है।







