उत्तराखण्ड
देहरादून : नवादा वन भूमि पर बनी अवैध मजार पर चला धामी सरकार का बुलडोजर…
उत्तराखंड देहरादून नवादा वन भूमि पर बनी अवैध मजार भी ध्वस्तचित्र प्रतीकात्मकदेहरादूननवादा वन क्षेत्र में बनी एक अवैध मजार को धामी सरकार के बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया। ये अवैध संरचना सरकारी वन भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से बनाई गई थी।उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा किए गए दून घाटी के सर्वे में वन विभाग नवादा क्षेत्र में बनी अवैध मजार चिन्हित की गई थी।वन विभाग और जिला प्रशासन ने इस संदर्भ में अवैध संरचना पर दो हफ्ते पूर्व नोटिस चस्पा कर इसके भूमि सम्बन्धी दस्तावेज दिखाने को कहा था। समय अवधि समाप्त होने के बाद भी मजार खादिमों द्वारा कोई जवाब नहीं दिए पर आज वन और जिला प्रशासन ने संयुक्त टीम ने उक्त अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया।मौके पर मौजूद रहे नगर मैजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि अवैध रूप से बनाई गई धार्मिक संरचना के पीछे मूल उद्देश्य वन विभाग की सरकारी भूमि पर कब्जे की नियत दिखाई देती है। उन्होंने बताया कि धार्मिक संरचना में किसी भी प्रकार के अवशेष नहीं निकले ।डीएम सविन बंसल ने बताया कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हर दशा में हटाया जाए।जानकारी के अनुसार अबतक उत्तराखंड की धामी सरकार अब तक ऐसी 538 अवैध मजारों को हटा चुकी है।



