Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून: उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन, राष्ट्रीय खोज एवं बचाव (CSSR) प्रतियोगिता में SDRF को मिला द्वितीय स्थान, बढ़ाया राज्य का गौरव

Ad

देहरादून :राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खोज एवं बचाव (CSSR) प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य और पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है। 17-18 मार्च को आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर की 30 एसडीआरएफ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में टीमों का मूल्यांकन उनकी तकनीकी दक्षता, फील्ड परफॉर्मेंस, समयबद्ध रेस्क्यू, बाधाओं को पार करने की क्षमता और सामूहिक रणनीतिक संचालन के आधार पर किया गया। चार जोनों में बंटी प्रतियोगिता के उत्तरी जोन से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की टीमें फाइनल राउंड के लिए चुनी गई थीं।

एसडीआरएफ उत्तराखंड की टीम ने पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी के मार्गदर्शन एवं सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्कृष्ट समन्वय, तकनीकी दक्षता और अद्वितीय टीमवर्क का प्रदर्शन किया। टीम का नेतृत्व उप सेनानायक शुभांक रतूड़ी ने किया। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि आंध्र प्रदेश की टीम तृतीय स्थान पर रही।

टीम में निरीक्षक प्रमोद रावत, उप निरीक्षक अनूप रमोला, पंकज खारोला तथा मुख्य आरक्षी और कांस्टेबल स्तर के कुल 22 कर्मियों ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने समर्पण, अनुशासन और कार्यकुशलता का परिचय देते हुए इस बड़ी उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस सफलता के उपलक्ष्य में एसडीआरएफ उत्तराखंड टीम को ₹75,000 की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार समारोह में महानिदेशक एनडीआरएफ द्वारा टीम को सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्यों की एसडीआरएफ इकाइयों की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को सशक्त बनाना, आपसी समन्वय को बढ़ावा देना तथा प्रभावी व सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशनों के लिए आवश्यक रणनीतिक दक्षताओं का विकास करना रहा। उत्तराखंड एसडीआरएफ की यह सफलता न केवल विभाग के लिए, बल्कि समूचे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। यह उपलब्धि राज्य को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रेरणा प्रदान करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]