Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून – आबादी क्षेत्र से गुजरेगा बुआखाल-चोपडयूं राष्ट्रीय राजमार्ग,समैया-नागचुलाखाल मोटर मार्ग का होगा चौड़ीकरण व डामरीकरण : धन सिंह


श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले मोटर मार्गों का शीघ्र चौड़ीकरण एवं डामरीकरण किया जायेगा। बुआखाल-चोपड्यें राष्ट्रीय राजमार्ग का रि-एलाइमेंट कराकर आबादी क्षेत्र से जोड़ा जायेगा। जिससे क्षेत्र के एक दर्जन गांव एवं तोक प्रत्यक्ष रूप से जुड़ेंगे। दूसरी ओर एनएच-121 पर पाबौं-तरपालीसैंण बायपास मोटर मार्ग बनाया जायेगा। इसी प्रकार गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाले समैया-गणतखाल-नागचुलाखाल मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण किया जायेगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभागार में अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर एवं उससे लगे अन्य मोटर मार्गों के नव निर्माण, सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण एवं डामरीकरण को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुआखाल -चोपड्यों राष्ट्रीय राजमार्ग का रि-एलाइमेंट करा कर गोडख्या, भट्टीगांव, सरणा, पलीगांव सहित आस-पास के अन्य गांवों को भी शामिल करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के रि-एलाइमेंट होने से क्षेत्र की लगभग पांच हजार की आबादी को मुख्य मार्ग से जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा एनएच-121 पर पाबौं-तरपालीसैंण बायपास मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा। इसी क्रम में तरपालीसैंण क्षेत्र में पूर्व में बनाये गये पुल को शीघ्र चालू कराया जायेगा, जिससे क्षेत्र में आवाजाही सुगमतापूर्वक हो सकेगी।

डॉ. रावत ने बताया कि गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के साथ ही ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटरमार्ग समैया-गणतखाल-नागचुलाखाल का चौड़ीकरण व डामरीकरण शीघ्र किया जायेगा। इसके अतिरिक्त श्रीनगर के तहत डुंगरीपंथ-छातीखाल मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं।

बैठक में अपर सचिव लोक निर्माण विभाग विनीत कुमार, प्रमुख मुख्य अभियंता डी.के. यादव, मुख्य अभियंता एनएच दयानंद, डी.के. शर्मा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग पौड़ी राजेश चन्द्र शर्मा, अधिक्षण अभियंता एनएच मनजीत सिंह, अधिक्षण अभियंता पौडी पी.एस. बृजवाल, सहायक अभियंता एनएच श्रीनगर ब्रिज नाथ द्विवेदी, सहायक अभियंता एनएच धुमाकोट गौरव वर्मा, बलवंत सिंह सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मातवर सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह रावत, आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]