आध्यात्मिक
देहरादून : महामंडलेश्वर स्वामी शाश्वानंद गिरी ने सीएम पुष्कर धामी के द्वारा देवभूमि में सनातन सेवा कार्यों की सराहना
महामंडलेश्वर स्वामी शाश्वानंद गिरी जी -शाश्वत गीता धाम, कुरूक्षेत्र/हरिद्वार ने आज मुख्यमत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैंप कार्यालय में भेंट कर, देवभूमि में उनके द्वारा किए जा रहे सनातन सेवा कार्यों की सराहना की। स्वामी जी ने कहा ईश्वर ने आपको देवभूमि के सनातन स्वरूप को बनाए रखने के लिए ये सेवा दायित्व दिया है।उन्होंने मदरसा बोर्ड खत्म किए जाने , ऑपरेशन कालनेमि चलाए जाने, सख्त धर्मांतरण बिल लाए जाने और लैंड जिहाद जैसे मामलों में दृढ़ता पूर्वक निर्णय लिए जाने की सराहना करते हुए अपना आशीर्वचन दिया।सीएम श्री धामी ने आदरपूर्वक महामंडलेश्वर जी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड का सनातन स्वरूप बनाए रखने के लिए उनकी सरकार वचनबद्ध है।



