Connect with us

देहरादून – धामी कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, लिये गए यह महत्वपूर्ण निर्णय…

उत्तराखण्ड

देहरादून – धामी कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, लिये गए यह महत्वपूर्ण निर्णय…

बैठक में आये 30 प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरीबैठक से पहले सभी मंत्रियों और अधिकारियों ने मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा के विधायक दिवंगत शरबत करीम अंसारी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दीशहरी विकास विभाग के अंतर्गत मुनि कृति ढालवाला को श्रेणी एक में करने का निर्णय लिया गयाऊर्जा विभाग में एडीपी के प्रोजेक्ट को यूपीसीएल और पिटकुल करेगा जिसके लिए 26 पद स्वीकृत किए गएग्राम विकास में सहायक लेखाकार के पदों 70 से 240 होंगेराजाजी टाइगर रिजर्व कंजर्वेशन फाउंडेशन को बनाने का लिया गया निर्णयपर्यटन नीति 2023 में किया गया संशोधन, सिंगल विंडो सिस्टम किया गया लागूगन्ना विकास में खंड सारी नीति को 1 वर्ष के लिए लागू किया जाएगामुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना को दी गई मंजूरी,ट्रांसपोर्ट विभाग में कमर्शियल वाहनों में 15% की छूटसूक्ष्म लघु एवं मध्यम वर्ग विभाग में 3 साल में 200 करोड़ रू इन्वेस्ट करना होगागौशाला नीति में किया गया संशोधन, नीति के तहत डीएम स्तर पर अब लिए जा सकेंगे निर्णयवित्त विभाग में अपर आयुक्त प्रशासन के पद पर पीसीएस अधिकारी ही तैनात होते थे, अब से आईएएस या वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी को भी किया जा सकता है नियुक्तऊर्जा विभाग में सोलर वाटर हीटर में घरेलू सोलर वाटर हीटर में 50% और 30% कमर्शियल पर सरकार देगी सब्सिडीशहरी विकास विभाग में गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने का लिया गया निर्णयवन पंचायत की भूमि पर रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 11 पहाड़ी जिलों में जड़ी बूटी को बढ़ावा देने के लिए स्वीकृत दी गई है, 628 करोड़ रू की है लागत, पहले फेस का कार्य 500 हेक्टेयर में होगाउत्तराखंड में नई पेंशन स्कीम के तहत पहली कट ऑफ जोकि 1 अक्टूबर 2005 थी, जिसके बाद जितनी भी अधिकारी बाद में भर्ती होकर आए उनके सामने विकल्प रखा जाएगा, कि वह पुरानी पेंशन स्कीम या नहीं पेंशन स्कीम में जाना चाहते हैंशायरी विकास विभाग के केंपटी फॉल पर्यटक स्थल को नगर पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया हैसचिवालय में 35 हजार कर्मचारियों की वर्दी भत्ते के लिए 2400 फिक्स किया गयाछठी कांग्रेस ऑन वर्ल्ड डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए 8.9 करोड़ की स्वीकृति।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]

To Top