उत्तराखण्ड
देहरादून-चुनावी मोड में धामी सरकार, जिलाधिकारियों के बाद अब कप्तानों की बारी
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार पूरे चुनावी मोड पर है। एक के बाद एक अधिकारियों के तबादले किये जा रहे है। देर रात चार जिलाधिकारियों समेत 34 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इससे पहले भी बड़े पैमाने पर सचिवालय के अधिकारियों के विभाग बदले गये थेे। अब जिलों के जिलाधिकारियों समेत अन्य आईएएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं।
इन तबादलों में सबसे ज्यादा चर्चा आईएएस दीपक रावत की रही। एक बार फिर दीपक रावत को कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि इसी पद से उन्हें हटाकर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड का नया एमडी बनाया था। अब फिर से उन्हें मेलाधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। इससे पहले दीपक रावत ने सात दिन बाद ऊर्जा निगम और पिटकुल के प्रबंध निदेशक एमडी का कार्यभार ग्रहण कर ही लिया।
धामी सरकार में तबादलों का दौर जारी है। अब खबर है की आईपीएस अधिकारियों के तबादले होंगे। ऐसे मेें कई जिलों के कप्तानों के विकेट गिरनेे तय मानेे जा रहे है। कई कप्तान तो ऐसेे है जो एक साल जिले में अपनी पारी नहीं खेल पायेंगे। फिलहाल सूत्रों के हवाले से खबर है लिस्ट जल्द जारी हो सकती है।