उत्तराखण्ड
मालिकाना हक को लेकर पद यात्रा पर चले प्रदेश प्रवक्ता दीपक…
हल्द्वानी के दमुवाढूंगा को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस अब मुखर है। पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार में दमुवाढूंगा को मालिकाना हक दिया गया था, लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार ने कोविड-19 की आड़ में दमुवाढूंगा क्षेत्र का मालिकाना हक समाप्त कर दिया।
जिसको लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया ने आज अपने समर्थकों और क्षेत्र के लोगों के साथ मालिकाना हक की मांग को लेकर एक जन जागृत यात्रा निकाली, जिसके जरिए क्षेत्र के लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि मालिकाना हक उनका अधिकार है, जिसको हर कीमत पर लिया जाना है।
दीपक ब्ल्यूटिया ने कहा कि मालिकाना हक मिलने से यहां के लोगों को राज्य और केंद्र की सुविधाएं मिल सकेगी, बैंकों से लोन, बिजली के बिल, पानी का बिल हो या नए कनेक्शनों में यहां के लोगों को छूट मिलेगी।
लेकिन मालिकाना हक खत्म किए जाने से यह सब अधिकारों से क्षेत्र के लोग वंचित रह जा रहे हैं। जिसकी लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है, दीपक ब्ल्यूटिया ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो एक बार फिर से मालिकाना दिया जाएगा। कांग्रेस को देख आम आदमी पार्टी भी इस मामले को भुनाने की जुगद में जुट गई है। कांग्रेस द्वारा उठाये गए मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी अपनी जमीन तलाश रही है।