उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बाजार में अतिक्रमण पर चला प्रशासन और नगर निगम का डंडा, टीम देख दुकानें समेटते दिखे व्यापारी…
हल्द्वानी के बाजार क्षेत्र में आज प्रशासन एवं नगर निगम का अवैध अतिक्रमण पर डंडा चला है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में बाजार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है, बाजार में दुकानों के सामने अवैध तरीके से लगाए गए फड़ और छोटी-छोटी दुकानों को हटाया गया है,
कुछ जगहों पर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी लगाकर तोड़ा भी गया, क्योंकि यह अवैध तरीके से दुकान लगाते हैं और महीने में एक मोटी रकम दुकान स्वामी जिसके आगे से यह अपनी छोटी दुकान लगाने के लिए उसको देते हैं। जिसके चलते बाजार में आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, ऐसे में इस समस्या को देखते हुए आज बाजार क्षेत्र में सभी दुकानों के आगे से लगी तमाम छोटी दुकानें या फाड़ो को हटाने का कार्य किया गया है,कार्यवाई के दौरान कई छोटे छोटे दुकानदार अपने फड़ को समेटते हुए भी देखे गए
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया बाजार क्षेत्र में इन छोटी-छोटी दुकानों के चलते लोगों के आवागमन में दिक्कतें होती थी, जिसका असर कालाढूंगी चौराहे और मेन रोड पर पढ़ता था और पूरा बाजार क्षेत्र जाम से जूझता था, ऐसे में आज कार्रवाई की गई है और सभी दुकानदारों को यह कड़ी चेतावनी दी गई है, कि वह आगे से अगर अपनी दुकानों के आगे रेड़ियों या छोटी दुकानें लगाएंगे तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र धोनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी समेत मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज जयदीप नेगी और उनकी पूरी टीम मौजूद रही।