Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- मेयर चुनाव पर अदालत का हस्तक्षेप, विधायक सुमित ने अदालत का व्यक्त किया आभार

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने मेयर चुनाव को लेकर जारी विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सम्मानित न्यायालय द्वारा मेयर प्रत्याशी ललित जोशी की याचिका स्वीकार किए जाने पर वे न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। सुमित हृदयेश ने कहा कि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया और व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है। मतपेटियों और कैंसिल हुए बैलेट में पाई गई विसंगतियों को लेकर न्यायालय उचित संज्ञान लेगा और सही निर्णय देगा, इस पर पूरी उम्मीद है। उनका यह बयान चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग को लेकर दिया गया है।आपको बता दें नगर निगम के मेयर पद के हालिया चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने निर्वाचन प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उनकी याचिका को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चुनाव ट्रिब्यूनल सुबीर कुमार की अदालत ने स्वीकार कर लिया है। न्यायालय ने रिटर्निंग ऑफिसर, शहरी विकास विभाग सहित संबंधित प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर 18 फरवरी को जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।ललित जोशी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को 71,962 मत मिले, जबकि उन्हें 68,068 मत प्राप्त हुए। चुनाव में 6,769 मत निरस्त किए गए, जो जीत के अंतर से अधिक हैं। उन्होंने मतदान फार्म-19 में दर्ज मतों की संख्या और मतपेटियों से प्राप्त मतों की संख्या में भी अंतर होने का दावा किया है। विशेष रूप से, आनंदा अकादमी डहरिया मुखानी और महर्षि विद्या मंदिर के कुछ बूथों में इस अंतर की शिकायत की गई है। साथ ही, मतदाता सूची में 25% गड़बड़ी का आरोप भी लगाया गया है।इस बीच, हल्द्वानी नगर निगम में नवनिर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट और 60 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। हालांकि, चुनाव परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका स्वीकार होने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है। अब सभी की निगाहें 18 फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां न्यायालय द्वारा मामले की विस्तृत सुनवाई की जाएगी।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]