उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- राजेन्द्र नगर में पार्षद राधा आर्या ने आयोजित करवाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, लोगों ने लिया लाभ
हल्द्वानी में आज राजपुरा क्षेत्र वार्ड नंबर 12 की पार्षद राधा आर्या और सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार (पिन्नू) द्वारा शिल्पकार सेवा संस्थान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लिवर, किडनी, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और हिमोग्लोबिन समेत कई प्रकार की जांच कराई गई। वही स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को सेनेटरी पेड भी वितरित किए गए, जिसमें 250 जरूरतमंद लोगों ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। पार्षद राधा आर्य और सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार (पिन्नू) ने बताया बरसात के दौरान कई सारी बीमारियां होती हैं। जिसके चलते आज स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। जिसमें निजी अस्पताल के डॉक्टर की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया है, जो कि पूरी तरह से नि:शुल्क किया गया है।जिनको बीमारियां है उसके अनुरूप डॉक्टरो के परामर्श के बाद दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई है।