उत्तराखण्ड
लगातार ट्रोल हो रही है उत्तराखण्ड भाजपा, जनता के सवालों का जवाब देगा कौन…?
भाजपा द्वारा उत्तराखण्ड में इसी साल तीसरे मुख्यमंत्री की तलाश की जा रही हैं। त्रिवेंद्र रावत को हटाते हुए तीरथ रावत को कमान दे दी गई, अचानक संवैधानिक संकट के बहाने तीरथ रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर अब नए विधायक चेहरे को जिम्मेदारी देने की बातें निकल कर आ रहीं हैं।
उत्तराखण्ड भाजपा और सरकार सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है, आम जनता जो राजनीतिक गलियारों की गतिविधियों से दूरियां बनाते है वह तक भाजपा नेतृत्व को ट्रोल कर रहें हैं। जनता भाजपा से सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछ रही है।
सोशल प्लेटफॉर्म पर यही सवाल तैर रहे हैं कि ‘आख़िर क्या वजह है कि एक साल में तीसरा मुख्यमंत्री’, ‘भाजपा द्वारा पांच साल गवाएं उसका जवाब’, ‘कोविड की तीसरी लहर आने से पहले सीएम तीसरे क्यों’, ‘पांच सालों में विकास के काम छोड़ मुख्यमंत्री बदलने में लगी भाजपा’ कुछ इस तरह भाजपा ट्रोल रही है।
जनता का सवाल तो सरल है पर जवाब भाजपा के लिए बहुत ही कठिन है। आगामी विधानसभा चुनाव में इन सब प्रकरणों को विपक्ष जरूर मुद्दा बनाएगा। साथ ही प्रदेश की जनता द्वारा अभी से परिणाम सोच लिए गए हैं। उत्तराखण्ड भाजपा के विधायकों की शनिवार को विधायक दल की बैठक भी है।