उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर कांग्रेसी ने किया मिष्ठान वितरण…
Haldwani news कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के मोदी सरनेम वाले बयान पर कोर्ट ने दो साल की सजा और संसद की सदस्यता समाप्त करने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है और उनकी संसद के सदस्य बहाल कर दी गई है, इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है।
हल्द्वानी के स्वराज आश्रम कार्यालय में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर मिष्ठान वितरण कर अपने नेता राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की, इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक ब्लूटिया, कांग्रेस नेता ललित जोशी, महेश शर्मा, पार्षद राधा देवी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे,
इस दौरान सभी ने कहा कि राहुल गांधी की सजा पर रोक और उनकी सदस्यता बहाली लोकतंत्र की एक बड़ी जीत है, क्योंकि वह देश की आवाज को संसद में बुलंद कर रहे थे, लेकिन उनकी आवाज केंद्र की सरकार ने दबाने का काम संसद से लेकर सड़क तक किया है और साजिशन उनकी सदस्यता को समाप्त किया गया,
लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाते हुए उनकी सदस्यता को बहाली किए जाने के का फैसला सुनाया है, ऐसे में कांग्रेस को एक नई ऊर्जा मिली है, जिसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा, अब राहुल गांधी संसद के अंदर मणिपुर की हिंसा से लेकर अडानी के मामले में अपनी आवाज बुलंद करेंगे।