उत्तराखण्ड
परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस दिखेगी एकजुट : महेश शर्मा
तीन सितंबर से शुरू हो रही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता अपनी बैठक और रणनीति बनाने में जुटे हैं। तीन सितंबर को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से शुरुआत होगी और 5 सितंबर को परिवर्तन यात्रा कालाढूंगी विधानसभा में आएगी।
जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रणनीति तैयार की जा रहीं है, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम के साथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने कालाढूंगी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की और सभी को 5 सितंबर की कालाढूंगी में होने वाली परिवर्तन यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां पूरी करने को कहा है।
महेश शर्मा का कहना है कि परिवर्तन यात्रा में कालाढूंगी विधानसभा में जन सैलाब उमड़ेगा, जनता प्रदेश की भाजपा सरकार से त्रस्त है। रोजगार, पलायन, भ्रष्टाचार, पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के बड़े दामों के साथ ही बढ़ती महंगाई, किसान आंदोलन समेत तमाम ऐसे छोटे बड़े मुद्दे हैं, जिन को कांग्रेस परिवर्तन यात्रा में जनता के बीच लेकर जाएगी। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। ऐसे में कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने में जुट गई है। परिवर्तन यात्रा से भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने की शुरुआत हो जाएगी।