उत्तराखण्ड
कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के जरिये जनता को दिखाएगी भाजपा का असल चेहरा : महेश
तीन सितंबर से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा शुरू होने वाली है, कांग्रेस ने इस बार परिवर्तन यात्रा के लिए पहला चरण तराई के क्षेत्र को चुना है, क्योंकि तराई के क्षेत्र में इन दिनों किसान आंदोलन अपनी चरम सीमा पर है और वह लगातार भाजपा का विरोध कर रहे है।
ऐसे में कांग्रेस भी इन सब मुद्दों को भुनाने की कोशिश कर रही है, तीन सितंबर से मुख्यमंत्री की विधानसभा खटीमा से पर्यटन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगार है। स्वास्थ्य सेवाओ की व्यवस्था बदहाल है, तो वही किसान सड़कों पर है, ऐसे में तमाम मुद्दे जो जिसको लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी।
जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार द्वारा अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है, कोविड-19 में प्रदेश की जनता ने उपचार के दौरान पैसा खर्च करने के बाद जो अपनों को खोया है उसका दर्द आज भी लोगों के मन में बैठा है।
वही राज्य में युवा बेरोजगार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, महंगाई आसमान छूने को तैयार है, जिससे आम आदमी का जेब दिन प्रतिदिन ढीली होती जा रही है, तो वही सरकारी कर्मचारी भी सरकार की कार्यशैली से बहुत परेशान है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भाजपा की पोल खोलने को तैयार है। जिसकी शुरुआत तराई के क्षेत्र खटीमा से होगी पर यह यात्रा नैनीताल व उधम सिंह नगर के जिले में पूरी तरह से चलेगी और उसके बाद पहाड़ के अन्य जनपदों में भी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी।