उत्तराखण्ड
धामी सरकार पर फिर लगे खनन प्रेमी होने का आरोप, जानिए क्या बोले कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता
Haldwani news हल्द्वानी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया ने प्रेस वार्ता करते हुए राज्य सरकार पर खनन प्रेमी होने का आरोप लगाया। लालकुआं के देवरामपुर क्षेत्र में एलीफेंट कॉरीडोर में खनन की परमिशन दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया ने कहा कि इस सरकार को बेरोजगारी, महंगाई नहीं दिखाई देती, बल्कि सरकार को केवल रेता, बजरी का खनन दिखाई देता है।
जिसके लिए यह अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मानको को भी ताकत पर रख देती है। जिसका ताजा उदाहरण एलीफेंट कारीडोर में खनन की परमिशन देना है, जिसके लिए कई नियम और मानकों को ताक पर रखा गया है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया ने कहा कि यदि सरकार ने प्रतिबंधित क्षेत्र से खनन करने का काम बंद नहीं किया तो कांग्रेस माननीय न्यायालय जाने के लिए बाध्य होगी।