उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने की आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

हल्द्वानी: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को आज कांग्रेस पार्टी ने हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहे पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया और उनके परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गई।
श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, ज़िला महामंत्री मलय बिष्ट, महिला नगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है।







