उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन, कमिश्नर दीपक रावत ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
हल्द्वानी: मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में चल रही जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत रहे। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर दीपक रावत स्वयं भी बैडमिंटन खेलते नजर आए, जिससे खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला। उनकी उपस्थिति से खिलाड़ियों के मनोबल में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि “राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हल्द्वानी में भी समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती हैं, जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों के स्तर से जो भी सहयोग संभव होगा, वह उसके लिए सदैव तत्पर रहेंगे। प्रतियोगिता में जिले भर से आए युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया।





