उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : आपदा में क्षतिग्रस्त चोरगलिया बाईपास मोटरमार्ग के लिए 29 करोड़ 32 लाख का प्रस्ताव तैयार,कमिश्नर दीपक रावत ने विभागीय अधिकारियों से ली जानकारी…
हल्द्वानी : सिंचाई विभाग ने आपदा के कारण गौला नदी से क्षतिग्रस्त चोरगलिया बाईपास मोटरमार्ग में सुरक्षा हेतु 29 करोड़ 32 लाख का प्रस्ताव तैयार किया है। मंगलवार को हल्द्वानी कैंप में आयुक्त दीपक रावत ने प्रस्तावित योजना की पीपीटी से जानकारी ली। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता संजय शुक्ला ने बताया कि प्रस्तावित योजना की विभागीय स्तर पर राज्य स्तरीय टी ए सी स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित योजना में पुल के अपस्ट्रीम के 232 मीटर में सिंचाई विभाग सुरक्षा का कार्य करेगा। इसके अंतर्गत 14.5 मीटर में रिटेनिंग वाल, 13 सुरक्षा ढांचा और एक स्पर बनेगा। नदी में एक स्पर बनेगा जो पानी और मलबे को बीच में लाने का कार्य करेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा के लिए 02 लॉन्चिंग एप्रेन बनेंगे जो पानी का बहाव ज्यादा होने पर सुरक्षा प्रदान देंगे। शियर-की नदी के अंदर एंकर का कार्य करेगा जिससे संरचना खिसकेगी नहीं। बैठक में ईई दिनेश सिंह रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।